Homeग्वालियर अंचलसनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का मात्र 72 घंटे में पर्दाफाश करने वाली पुलिस...

सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का मात्र 72 घंटे में पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम का नागरिक अभिनंदन

रमन शिक्षा समिति  का आयोजन

ग्वालियर /स्वयंसेवी संस्था रमन शिक्षा समिति द्वारा गत दिवस मुरार में हुये सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का 72 घंटे में पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम का नागरिक अभिनंदन होटल सीता मैनोर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत कृपाल सिंह थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रलिस अधीक्षक अमित सांघी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ. केशव पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश दण्डोतिया, नगर पुलिस अधीक्षक रत्ननेश तोमर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया, इसके पश्चात योशिता शर्मा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर बोलते हुये संत कृपाल सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा मुरार की घटना का 72 घंटे में पर्दाफाश कर अपराधियों को जेल के अंदर पहुॅचाने वाली टीम का कार्य सरानीय है और ऐसे पुलिस अधिकारियो का समाज में सम्मान होना चाहिये ताकि और लोग भी तत्परता व लगन से अपनी डयूटी का निर्वहन सही तरीके से समाज हित में कर सके। उन्होनें इस अवसर पर रमन शिक्षा समिति द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये जा रहै कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर रमन शिक्षा समिति द्वारा श्री अमित सांघी पुलिस अधीक्षक, श्री राजेश दंडोतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ,श्री रत्नेश तोमर नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय मुरार, निरीक्षक शैलेंद्र भार्गव थाना प्रभारी मुरार ग्वालियर, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया क्राइम ब्रांच ग्वालियर, उप निरीक्षक केके पाराशर थाना मुरार ग्वालियर, प्रधान आरक्षक राजवीर थाना मुरार , प्रधान आरक्षक भगवती सोलंकी क्राइम ब्रांच, देवेश कुमार क्राइम ब्रांच ग्वालियर, गौरव आर्य क्राइम ब्रांच, अरुण पवैया क्राइम ब्रांच, योगेंद्र गुर्जर थाना मुरार , जयहिंद जादौन थाना मुरार, दिनेश राजावत थाना मुरार, सुनील गोयल थाना मुरार, रणवीर सिंह एवं रामबाबू सिंह का शाॅल, श्रीफल एवं स्मूति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार, संस्कार मंजरी, जडी इंस्टीटियूट, गोल्डन इवेंट, भार्गव सभा सहित कई संगठनों ने नागरिक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन जयनारायाण श्रीवास्तव एवं आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष हरिओम गौतम ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र मुदगल, रामदास माहौर, अनंग पाल सिंह भदौरिया, विनोद पवैया, मनोज बंसल, डा. एल.एन.माहौर , लालताप्रसाद मिश्रा, आशीष चैहान, अंकित दुबे, रिषभ दुबे सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थेे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments