ग्वालियर / फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी सभी मतदान केन्द्रों पर 8 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा बैठक के माध्यम से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इस दिन यह बैठक अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी।