भोपाल/विजयपुर। विजयपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री बाबूलाल मेवरा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया।
विजयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और विजयपुर के पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्रसिंह तोमर ने श्री मेवरा और उनके सैकड़ों समर्थकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर पार्टी में शामिल किया। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने श्री मेवरा और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्टी नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।