Homeप्रमुख खबरेंसमस्या आपकी संघर्ष हमारा टीम के सदस्यों की कुशलछेम ली सिंधिया ने,

समस्या आपकी संघर्ष हमारा टीम के सदस्यों की कुशलछेम ली सिंधिया ने,

 

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दोपहर को समस्या आपकी संघर्ष हमारा टीम के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा को फोन कर जरूरतमंद लोगों की निरन्तर सेवा करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा  पूरी टीम सावधानी बरतते हुए कार्य करें हाथों में ग्लब्ज एवं मास्क लगाकर ही जाए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें हाथों को साबुन से बार बार धोये एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें। श्री सिंधिया  ने प्रभु से प्रार्थना की सभी जनता जनार्दन और सेवाभाव में लगे लोग स्वस्थ रहे एवं कोरोना वायरस से लोग प्रभावित न हो।

श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने सत्येन्द्र शर्मा से फोन पर चर्चा के दौरान घर परिवार की कुशल छेम जानी।श्री सिंधिया  ने कहा कि आज विषम परिस्थितियों में कार्यकर्ता क्षेत्र में काम कर रहे में सभी लोगो के स्वास्थ के प्रति बहुत चिंतित हूँ एवं सभी कार्यकर्ता मास्क, ग्लब्ज एवं सेनेटाइजर का आवश्यक रूप से प्रयोग करे।

ज्ञात रहे केरोना वायरस की विषम परिस्थितियों के बीच सत्येन्द्र शर्मा टीम के साथ दो हफ़्तों से अधिक समय से प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करवा रहे है जिसकी जानकारी  ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्राप्त होने के बाद आज उन्होंने श्री शर्मा की फोन पर कुशलक्षेम ली

उधर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया  के कुशल मार्गदर्शन में समस्या आपकी संघर्ष हमारा कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में तिजिया पुरा में जरूरतमंद लोगों  को भोजन  वितरित किया गया।आज भोजन वितरण में सत्येन्द्र शर्मा के साथ जिला महामंत्री रवि शर्मा, जिला महामंत्री पुनीत शर्मा, निर्मल कुमार  ओझा, वार्ड अध्यक्ष गण सुधीर गुप्ता, मोनू सविता, रजत सविता ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments