Homeमध्यप्रदेश‘समस्या आपकी-संघर्ष हमारा" संगठन ने किया कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों का सम्मान

‘समस्या आपकी-संघर्ष हमारा” संगठन ने किया कोरोना वॉरियर्स पत्रकारों का सम्मान

ग्वालियर : पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में ‘समस्या आपकी-संघर्ष हमारा’ कार्यक्रम के संयोजक सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा आज कोरोना वॉरियर्स कर्मवीर पत्रकारगण प्रवीण दुबे संपादक ‘शब्द शक्ति न्यूज’, अतुल सक्सेना ब्यूरो चीफ ‘एम पी ब्रेकिंग’,यादवेंद्र कटारे संपादक ‘डी डी मेल न्यूज़’  का अभिनन्दन कर सम्मान किया गया।

संयोजक सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिन-रात मेहनत कर पत्रकार जमीनी हकीकत को शासन और प्रशासन को अवगत कराने में लगे हुए हैं। लोगों में सकारात्मक भाव पैदा कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पुलिस फोर्स, डॉक्टर स्वास्थ कर्मी एवं सफाई कर्मियों के साथ साथ पत्रकारों का भी सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि यह भी अपनी जान हथेली पर लेकर दिन रात मेहनत कर रहे है।सत्येन्द्र शर्मा के द्वारा पूर्व में भी पुलिस फोर्स एवं सफाई कर्मियों का अभिनन्दन कर सम्मान किया जा चुका है।

पत्रकारगण का अभिनन्दन कर सम्मानित करने के अवसर पर सत्येन्द्र शर्मा के साथ वार्ड अध्यक्ष अभिषेक सिंघल,सचिव रजत सविता, उपाध्यक्ष पुनीत शर्मा, महामंत्री रवि शर्मा,निर्मल कुमार ओझा,वार्ड अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, मोनू सवीता, महामंत्री मनोज शर्मा मोनू, शिवकुमार सवीता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments