डबरा/जनता की सुविधा के लिए शुरू की गईं तमाम जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की उच्च अधिकारियों द्वारा ठीक से निगरानी न किए जाने से इन योजनाओं का लाभ जनता की जगह असामाजिक तत्व अपने गलत कामों के लिए करते हैं ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के डबरा में सामने आया जब मध्यप्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस योजना का फायदा शराब माफिया उठाते दिखाई दिए।
इस गोरखधंधे का पर्दाफाश बेलगढा पुलिस न की कार्यवाही में हुआ है।
108 एंबुलेंस में शराब तस्करी कर रहे दो लोगो को। बेलगढा पुलिस ने पकड़ा।
शराब माफिया 108 एंबुलेंस के अंदर मरीज की जगह हूटर बजाते हुए अंग्रेजी और देशी शराब की पेटियां। ले जा रहे थे ।
सुरेंद्र रावत और रोशन रावत नामक व्यक्तियों द्वारा मंगरोनी की तरफ ले जाई जा रही थी 108 एंबुलेंस से शराब तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ा है।