HomeBreakingसरकार से लेकर देशवासी तक गुस्से में एक और सर्जीकल स्ट्राइक के...

सरकार से लेकर देशवासी तक गुस्से में एक और सर्जीकल स्ट्राइक के संकेत

म्कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हुए एक आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए। इस  हमले के बाद देशभर में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है। घटना को लेकर दिल्ली से लेकर कश्मीर तक लगातार उच्चस्तरीय बैठकों का दौर जारी है। सम्भावना है कि भारत की ओर से पाक सीमा पर एक ओर सर्जीकल स्ट्राइक को अंजाम दिया जा सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा किये गए कड़े ट्वीटऔर रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से हुई बैठक को इसी रूप में देखा जा रहा है। उधर पूरे देशभर से बदले की मांग भी उठ रही है। लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं लोग चाहते हैं कि सजिर्कल स्ट्राइक के माध्यम से एक बार फिर इस कायराना हरकत का बदला लिया जाना चाहिए। 

पुलवामा आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद द्वारा किया गया है।  मैं मैं देश के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। देश शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।’

गुरुवार दोपहर पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य सदस्य इसमें शामिल होंगे। यह बैठक संभवत: सुबह 9.15 बजे होगी। वहीं, एनआईए की एक टीम शुक्रवार को सुबह घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू करेगी। एनआईए के एक आईजी रैंक के अधिकारी इस टीम की अगुवाई करेंगे। बताया जा रहा है इस टीम में 12 सदस्य हो सकते हैं।उधर देर शाम जहां

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments