Homeमनोरंजनसर्जरी होते ही शूटिंग के लिए चेन्नई लौटे अभिषेक बच्चन, पोस्ट शेयर...

सर्जरी होते ही शूटिंग के लिए चेन्नई लौटे अभिषेक बच्चन, पोस्ट शेयर कर बोले- मर्द को दर्द नहीं होता!

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंटे से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना एक फोटो शेयर करते हुए, अपने चाहने वालों को प्रार्थनाओं के लिए थैंक्स कहा है। इसके अवाला एक्टर ने बताया कि बीते दिन उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल क्यों भर्ती होना पड़ा। साथ-साथ उन्होंने अपने हेल्थ की अपडेट देते हुए कहा कि मर्द को दर्द नहीं होता है और वह इसलिए फिर से अपने काम में जूट गये हैं।

हाथ में इंजरी होने के बावजूद अभिषेक बच्चन काम शूटिंग के लिए वापिस चेन्नई लौट रहे हैं। इसके बारें में बताते हुए वह आगे लिखते हैं, ” सर्जरी हो गई, सभी पैच-अप और कास्ट खत्म हो गया और अब काम करने के लिए वापस चेन्नई लौटने के तैयार हूं। जैसा कि वे कहते हैं… शो चलते रहना चाहिए! और जैसा कि मेरे पिता ने कहा… मर्द को दर्द नहीं होता! ठीक है, ठीक है, थोड़ा दर्द हुआ। ” अभिषेक बच्चन अपने पोस्ट में अपने फैंस का धन्यवाद देते हुए आगे लिखते हैं , ”आपकी शुभकामनाओं और जल्द से जल्द स्वस्थ होने वाले मैसेज के लिए आप सभी का थैंक्स।”

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments