सर्दी का मौसम शुरू हो हुक है इस मौसम में खांसी जुकाम बहुत परेशान करता है यदि आप भी इससे परेशान रहते हैं तो घरों में आम उपयोग आने वाली कालीमिर्च आपकी बहुत मदद कर सकती है ।काली मिर्च भोजन में इस्तेमाल किए जाने वाले गर्म मसाले का अहम हिस्सा है। यह न केवल हमारे भोजन का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में सहायक भी साबित होती है।
सर्दी-जुकाम में फायदेमंद
सर्दी, जुकाम-खांसी में 1-2 काली मिर्च के दाने, 4-5 तुलसी के पत्तों की चाय दिन में कम से कम दो बार पिएं।
खांसी में काली मिर्च, पीपल और सोंठ बराबर मात्रा में पीस लें। तैयार 2 ग्राम चूर्ण शहद के साथ दिन में 2-3 बार खाएं।
4-5 काली मिर्च करीब 15 दाने किशमिश के साथ खाना खांसी में लाभकारी है।