Homeग्वालियर अंचलसर्व ब्राह्मण सभा मुरार द्वारा शिक्षक दिवस पर 51 सेवानिवृत्त अध्यापकों...

सर्व ब्राह्मण सभा मुरार द्वारा शिक्षक दिवस पर 51 सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान

ग्वालियर /सर्व ब्राह्मण सभा मुरार द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर परशुराम मंदिर मुरार में 51 सेवानिवृत्त अध्यापकों का शील्ड, शाल, एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री केशव पांडे जी, श्री वेद प्रकाश शर्मा जी ,पूर्व विधायक आदरणीय मुन्नालाल गोयल ,देवेश शर्मा , ब्राह्मण समाज के गौरव आनंद शर्मा , आनंद दीक्षित, आत्माराम पाठक गुरुजी,हरेंद्र दंडोतिया , एमडी पाराशर आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सर्व ब्राह्मण महासभा के महामंत्री राजकुमार दुबे ने किया अंत में आभार युवा अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर स्वागत भाषण सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विष्णुनायक शास्त्री ने किया एवं स्वागत अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने अतिथियों को बैच लगाकर उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अतिथियों को शील्ड देकर सुनील शर्मा ने सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महामंत्री उमा शंकर दुबे, उपाध्यक्ष गिरजा शंकर भटेले, श्रीमती व्यंजना मिश्रा ,श्रीमती गिरिजा शर्मा, डॉ आलोक पुरोहित( आर.एम.ओ),मुकेश पुजारी, प्रमोद दीक्षित ,मनोज शर्मा, ज्योति शर्मा, गिर्राज दीक्षित, कमलेश द्विवेदी सहित सैकड़ों विप्रबंधु शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments