23 से 29 से तक ” हिन्दू जागो सप्ताह ” मनाने का ऐलान
ग्वालियर /बांग्लादेश में इस्लामिक जिहादियों द्वारा हिंदुओं की लगातार हो रही हत्याओं और ग्वालियर में 6 अक्टूबर को मैच खेलने आ रही बांग्लादेश टीम के विरोध में आज आज सर्व हिन्दू समाज द्वारा बांग्लादेश का पुतला दहन किया ।
सर्व हिन्दू समाज से जुड़े नेताओं ने कहा कि बांग्लादेशम में इस्लामिक जिहादियों द्वारा हिन्दू माता बहिनों के साथ बालात्कार, लूट, डकैती, मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। खुले आम मंदिरों को तोड़ने का क्रम जारी है। हिन्दुओं को सुरक्षा देने एवं भारत से रोंगिया बांग्लादेशी को देश निकालें जाने को लेकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा दिनांक 22 अगस्त को दोपहर ठीक 3-00 बजे महाराज बाड़े, हनुमान जी का बड़ा मंदिर पर बांग्लादेश जिहादियों का पुतला जलाया ।
इस अवसर पर हिन्दू नेताओं ने कहा कि ग्वालियर में बांग्लादेश से नहीं दूसरे इस अवसरदेश से बीसीसीआई मैंच कराएं। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 23 अगस्त से 29 अगस्त तक ” हिन्दू जागो सप्ताह “चलेगा जिसमें धार्मिक स्थल पर बीसीसीआई की सद्बुद्धि की कामना की जाएगी।
बांग्लादेश में जिहादियों के विरोध में प्रदर्शन एवं पुतला जलाने वालों डॉ जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सेन, लोकेश शर्मा, धर्मेन्द्र शिंदे, गुड्डू तोमर, संजय शर्मा,लाला कुशवाहा सुमित मौर्य, डॉ ईश्वर करकरे, विकास खरे सोनू कुशवाह गोलू करोसिया शिवाजी राव भोसले महेश शर्मा जितेंद्र जैन संदीप नरवारे धर्मेंद्र शिंदे विकास हलचल अनिल प्रसाद दीपक जाटव धर्मेंद्र सिंह चौहान उर्फ दीपक शिवाजी राव शिंदे संजय शर्मा निखिल दागोले गुलशन जाटव नकुल गौर हिंदू अखिलेश पाठक विश्वनाथ सिंह सिकरवार दिनेश रावत , हरिदास अग्रवाल जी जिला मीडिया प्रभारी निहाल सिंह सरोजिया ग्रामीण जिला संयोजक बंटी गुर्जर संजय शर्मा भरत जोशी महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान जी सुधा पाल, आदि उपस्थित थे।
संचालन युवक हिंदू नेता निहाल सिंह सिरोजिया ने किया। आभार लोकेश शर्मा ने माना।