Homeग्वालियर अंचलसांसद शेजवलकर ने आगरा ग्वालियर राजमार्ग का 6-लेन चौडीकरण स्वीकृति पर  गडकरी...

सांसद शेजवलकर ने आगरा ग्वालियर राजमार्ग का 6-लेन चौडीकरण स्वीकृति पर  गडकरी का जताया आभार

ग्वालियर /सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने रा.रा.क्रं.-44 के आगरा ग्वालियर खण्ड का 6-लेन चौडीकरण स्वीकृत करने पर केन्द्रीय सडक परिवहन-राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। सांसद श्री शेजवलकर ने श्री गडकरी को प्रेषित पत्र में लिखा है कि यह प्रसन्नता की बात है कि भा.रा.रा.प्रा. मुख्यालय द्वारा रा.रा.क्रं.-44 के आगरा-ग्वालियर खण्ड के 6-लेन चौडीकरण हेतु डी.पी.आर. बनाने हेतु सलाहकार (Consultant) दिनांक 22.02.2022 को नियुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में डी.पी.आर. का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है । इस चौडीकरण से ग्वालियर सीधे दिल्ली से 6-लेन वाले राजमार्ग से जुड जायेगा।
सांसद ने लिखा है कि वर्तमान में आगरा शहर के रिंग रोड का कार्य प्रगति पर है, उक्त रिंग रोड के पूर्ण होने के उपरांत रा.रा.क्र.-44 एवं यमुना एक्स्प्रेसवे से आने जाने वाले वाहनों को सीधे कनक्टिविटी मिलेगी एवं शहर में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिसमें समय की बचत होगी। इससे रा.रा.क्रं.- 44 के आगरा-ग्वालियर खण्ड के 6-लेन होने से आगरा-ग्वालियर खण्ड में ट्रेफिक का दबाव कम होगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्वालियर अटल प्रोग्रेसवे से सीधा जुडेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments