नवागत निगमायुक्त श्री किशोर कान्याल ने सांसद श्री शेजवलकर से की सौजन्य भेंट
ग्वालियर 16 सितम्बर 2021ः- नवागत नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने आज गुरुवार को ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर से उनके नई सडक स्थित सांसद निवास पर पंहुचकर सौजन्य भेंट की तथा निगम की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की।