टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का साउथ अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर चकनाचूर हो गया. भारतीय टीम यदि दूसरा टेस्ट जीत भी लेती है तो वह सीरीज को बराबर ही कर पाएगी. टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा का भी बयान सामने आया है. रोहित ने दोनों ही पारियों में खराब बल्लेबाजी को हार का प्रमुख कारण बताया. साथ ही रोहित गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी उतने खुश नहीं दिखाई दिए. रोहित ने कहा कि जीत के लिए पूरी टीम को सामूहिक प्रयास करना होगा, जो इस मैच में हो ना पाया. हालांकि रोहित ने शतक जड़ने वाले केएल राहुल की तारीफ की.रोहित शर्मा ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, ‘हम जीतने के लिए अच्छे नहीं थे. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने के बाद केएल ने अच्छी बैटिंग करके हमें वह स्कोर दिलाया, लेकिन फिर हम गेंद से परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके. फिर आज बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया.’