भोपाल /प्रधानमंत्री मोदी कल 24 अप्रैल को अपनी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान सागर, हरदा में सभा को संबोधित करेंगे साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनका भव्य रोड शो होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के बंसल वन स्थित प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। इस दौरान प्रदेश प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सांरग, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी जब भी मध्य प्रदेश आए हैं नई सौगात देकर गए हैं उन्होंने मप्र को रेलवे में विकास हेतु साढ़े 15 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष दिए। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री चुनावी माहौल में पांचवीं बार आ रहे हैं ।
श्री यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का 1 किलोमीटर का रोड शो होगा उनके स्वागत के लिए 200 मंच सजाए जाएंगे साथ ही मंच से मोदी जी पर पुष्पवर्षा भी होगी। उनके आगमन पर भोपाल दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और शंख ध्वनि के साथ मोदी जी का अभिनंदन होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमन्त्री बिना शोर रोड शो करते हैं वे हाथ में कमल का फूल लेकर मौन रूप से ही वोट की अपील करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा मोदी जी से बाकी पार्टियों को भी यह सीखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा के प्रति कांग्रेस को आपत्ति होगी हमारे मन में तो बरसों से भगवा है और हमारी संस्कृति उदार संस्कृति है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कांग्रेस का मेनिफेस्टो हमने देखा कांग्रेस को पलटी मरने की आदत है।कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो में लिखा है उसके लिए देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस के नेता ना तो भोपाल आने को तैयार है ना ही अयोध्या जाने को तैयार है उन्हें राम के नाम पर वोट तो चाहिए मगर राम मंदिर नही जाना। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा फसल कटाई और शादी का समय चल रहा है इसलिए वोटिंग कम हुआ मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जनता से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करे और चुनाव आयोग का भी काम है वोटिंग को बढ़ाने के लिए काम करे।