ग्वालियर / हिंदी सामना के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी आज ग्वालियर में थे, इस अवसर पर पडाव स्थित आईकाॅम मीडिया सेंटर (प्रवीणा पाण्डेय मेमोरियल) द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें आईकाॅम मीडिया सेंटर के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार डॉ केशव पाण्डेय ने कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी का सम्मान शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया ।
श्री तिवारी के स्वागत समारोह में ग्वालियर प्रेस के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे उन्होंने भी श्री तिवारी का स्वागत किया इनमें ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गण देव श्रीमाली, सुरेश शर्मा, प्रवीण दुबे,जावेद खान ,नासिर गौरी,विनोद शर्मा, विजय पाण्डेय, राजेश अवस्थी लावा, वरिष्ठ स्तम्भकार प्रमोद भार्गव राजेंद्र मुदगल, रामबाबू कटारे सहित अनेक संगठनों से जुड़े समाजसेवी और गणमान्यजन शामिल थे ।
स्वागत समारोह के बाद सामना मुंबई के कार्यकारी संपादक श्री अनिल तिवारी ने “समय के साथ बदलती पत्रकारिता और चुनौतियां” विषय पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता के सामने आज कई बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन समय के अनुसार बदलाव करके उन्हें अवसरों में बदला जा सकता है। श्री तिवारी ने अपने कई अनुभवों से पत्रकारों का मार्गदर्शन किया । उधर न्यू सर्किट हाउस पर भी एक अन्य कार्यक्रम में “पत्रकारिता के गिरते मूल्य” विषय पर भी श्री तिवारी ने अपना सम्बोधन दिया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली स्तम्भकार प्रमोद भार्गव मंचासीन थे।