Homeग्वालियर अंचलसायबर क्राइम से दुखी भाजपा सांसद ने कहा निपटान प्रक्रिया बहुत धीमी...

सायबर क्राइम से दुखी भाजपा सांसद ने कहा निपटान प्रक्रिया बहुत धीमी रिपोर्ट ही नहीं लिखाते लोग

सायबर क्राइम को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए: विवेक शेजवलकर
सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत उठाया मामला
ग्वालियर / देश में जिनकी सरकार है उसी सरकार के सांसद जब लोकसभा में किसी बढ़ती आपराधिक समस्या और उससे परेशान लोगों के प्रति पुलिस की ढुलमुल और जटिल कार्यप्रणाली  को लेकर ध्यानाकर्षित  करते हैं तो थोड़ा आश्चर्य जरूर होता है लेकिन आज लोकसभा में ग्वालियर से सत्ताधारी दल के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने गुरूवार को लोकसभा में नियम 377 के अधीन ऐसा ही एक विषय उठाया और अपनी ही सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की।

श्री शेजवलकर  ने अपने व्यक्तव्य में देश में बढते सायबर क्राइम को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि भारत के डिजिटल भुगतान परिदृश्य में पिछले पांच वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है। भारत का डिजिटल भुगतान बाजार एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है और जनमानस का डिजिटल भुगतान के प्रति बढ़ता रूझान प्रसन्नता की बात है। इसके लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।

सांसद शेजवलकर ने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी के समय में अधिकांश नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इंटरनेट के माध्यम से जुड़े हुए है, फिर चाहे आॅनलाइन खरीदारी हो या पैसे ट्रांसफर करने की कोई एप्लीकेशन। जैसे-जैसे संचार के साधन बढ़ रहे हैं वैसे ही लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट से चलने वाले ऐप प्राथमिकता से उपयोग में लिए जा रहे हैं, लेकिन साइबर क्राइम का बढता ग्राफ चिंता की बात है। आॅनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग पुलिस की जटिल प्रकिया के चलते रिपोर्ट ही दर्ज नहीं कराते हैं और जो बहुत कम लोग रिपोर्ट दर्ज कराते भी हैं तो उनके निपटान की प्रकिया बहुत ही धीमी हैं।
सांसद शेजवलकर ने केन्द्र सरकार से ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए समाज में साइबर धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ कठोर कानून बनाने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments