ग्वालियर /प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। मंगलवार को 181 नए संक्रमित मिले हैं। लगातार सातवां दिन है जब एक सैकड़ा से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात है कि मंगलवार को किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। मंगलवार को तक कुल संक्रमित का आंकड़ा 19920 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही मंगलवार को जिले में 4249 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर अलर्ट मोड़ में आ गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर का असर मध्य प्रदेश के शहरों में भी देखने को मिल रहा है। अभी तक शांत रहा कोरोना वायरस बीते 15 दिन में बेकाबू हो गया है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश की महाराष्ट्र सीमा पहले ही सील कर दी गई है। मुख्यमंत्री प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश में अभी तक एक दिन का लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन अब दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के फार्मूला पर विचार चल रहा है। ग्वालियर में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मंगलवार को 1798 सैंपल में 181 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को किसी की भी मौत नहीं हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 19920 हो गया है। अभी तक कुल मौत 320 हो चुकी है।