Homeग्वालियर अंचलसावधान :अंग्रेजी नववर्ष के हुड़दंगी कोहराम पर लगेगी पुलिस की लगाम

सावधान :अंग्रेजी नववर्ष के हुड़दंगी कोहराम पर लगेगी पुलिस की लगाम

अंग्रेजी नए साल पर मर्यादा को तोड़कर हुड़दंग के साथ जशन मनाने की परम्परा पर लगाम लगाने ग्वालियर का पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है नए साल को लेकर पुलिस सारा काम छोड़कर सड़क पर उतरेगी। शहर के अंदर से लेकर बाहरी रास्तों पर आने जाने वालों की चेकिंग के लिए 100 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट सहित  सुरक्षा में करीब 1,500 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए जाएंगे, जिसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

दरअसल, ग्वालियर में नए साल में कुछ घंटे बचे हैं। नए साल की अगवानी करने के लिए शहर में भी जश्न मनेगा। इसमें कोई खलल नहीं डाले, इसलिए पुलिस ने तैयारी की है। शहर के लगभग सभी रिसार्ट, होटल और ढाबों पर नए साल का जश्न मनाने वाले पहुंचेगे। इन आयोजन स्थलों के संचालकों को पुलिस ने समझा दिया है पार्टी रात 12 बजे तक चला सकते हैं। लेकिन साउंड सिस्टम रात 10 बजे बंद कर दिया जाएगा। उसके बाद साउंड बजा तो कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा हथियार लेकर और नशे में घूमने वाले भी रडार पर रहेंगे। रिसोर्ट, होटल और ढाबा संचालकों को पुलिस ने समझाया है, हथियार लेकर आने वालों को एंट्री नहीं दें। अगर कोई हथियार लेकर जबरिया घुसने की कोशिश करता है तो पुलिस को बुलाएं। इसके अलावा लाइसेंसी शस्त्र धारक का हथियार उसके अलावा दूसरे के पास मिला तो शस्त्र लाइसेंस निरस्त होगा और ऑर्म्स एक्ट का केस दर्ज होगा।

कार में बैठकर पी रहे थे शराब
थाना बिजौली के गणेशपुरा तिराहा पर एक गाड़ी में दो युवक बैठे थे, जैसे ही एसडीओपी बेहट संतोष पटेल की गाड़ी देखी तो भागने की कोशिश की। लेकिन दौड़कर रुकवाया तो शराब की बोतल मिली। दोनों युवकों ने सिर झुकाकर पूरे शहर से माफ़ी मांगते हुए बोले कि नये वर्ष में किसी को भी शराब नहीं पीना चाहिए और सिर झुकाकर क़सम खाई कि अब शराब नहीं पीयेंगे। पुलिस के द्वारा ब्रेथ एनालेज़र से चेक किया गया तो शराब का परसेंट 30 प्रतिशत से कम था। इसलिए मोटर व्हीकल एक्ट का चलान काटकर हिदायत देकर छोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments