सावधान नोकरशाह ! यदि मुख्यमंत्री से सीधे संपर्क किया तो जा सकती है नोकरी। आनंदीमान विकासखंड मनावर जिला धार के शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार पटेल यही गलती कर बैठे। उन्हें नियमों का हवाला देकर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ,साथ ही मध्यप्रदेश की समस्त नोकरशाही को निर्देशित भी किया गया है कि किसी ने भी सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की तो यही परिणाम भुगतना होगा। तो आप खुद पढ़ लीजिए उस आदेश को जिसमें प्राचार्य महोदय को निलंबित किया गया साथ ही वह भी पढ़ लीजिए कि अब आगे से किसी भी शासकीय सेवक ने ऐसा किया तो क्या होगा ?