Homeप्रमुख खबरेंसिंधिया के काला कौआ संबधी बयान पर कांग्रेस का तीखा तंज...

सिंधिया के काला कौआ संबधी बयान पर कांग्रेस का तीखा तंज कहा बिकाऊओं के आका ने सच कबूला

भोपाल /भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक चुनावी सभा में दिए काला कौआ संबधी बयान पर कांग्रेस  ने तीखा तंज कसा है। कांग्रेस के प्रवक्ता  के के   मिश्रा  ने  एक्स पर कहा कि  बिकाऊओं के आका @JM_Scindia ने सच कबूला…!कहा – मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ

श्री मिश्रा ने कौआ की विशेषता. बताते हुए लिखा है

.(1) कौआ श्राद्ध में खीर पूड़ी खाने के लिए दर-दर हर छतों पर भटकता है! जैसे आप….?

(2) कौआ गंदगी पर जाकर बैठता है! जैसे आप….?

(3) कौआ काणा होता है क्योंकि कोए ने माता सीता को अपनी चोंच से काट लिया था,लिहाजा महाप्रभु राम ने गुस्से में अपने तीर से उसकी एक आंख फोड़ दी थी।आपने अपनी निष्ठाओं को बेचने के बाद अपने स्वार्थों की चोंच से लोकतंत्र की सीता (चुनी हुई सरकार को गिरा कर) को काटा है…..लिहाजा, कांग्रेस रूपी राम और जागरूक मतदाता आपकी दूसरी आंख भी फोड़ देगी….?

(4) कौआ की सूरत देखने पर अशुभ होता है,अब आप भाजपा को रोज अपनी सूरत दिखा रहे हैं…. आपके कुप्रभाव से अब वहां भी अशुभता की शुरुआत का आरंभ….??

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments