मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारने की घोषण कर दी है। इसके अलावा एमपी की दो अन्य लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।
गुना सूबे की हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है. क्योंकि बीजेपी के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी का ऐलान कर। दिया गया है. यहां से राव यादवेंद्र सिंह का नाम सामने आया है,
दरअसल, राव यादवेंद्र सिंह बीजेपी में ही शामिल थे, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उनके स्वर्गीय पिता देशराज सिंह यादव बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. अशोकनगर जिले में यादव के परिवार का अच्छा दबदबा माना जाता है. उनके पिता विधायक रह चुके हैं, जबकि परिवार 6 लोग राजनीति में सक्रिय हैं. यादवेंद्र सिंह खुद जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि उनकी पत्नी जनपद सदस्य, भाई जिला पंचायत सदस्य और मां भी जनपद सदस्य हैं. यादवेंद्र सिंह के पिता भी दो बार गुना लोकसभा सीट से सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.