ग्वालियर /केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र ग्वालियर – चम्बल में सक्रिय है , लगातार कई कार्यक्रम में जनता से संवाद कर रहे है और साथ साथ कांग्रेस को झटके के दे रहे है । जहां दो दिन पहले एक सप्ताह लगातार क्षेत्र में अनगिनत कार्यक्रम में शामिल हुए और पाँच सौ से अधिक कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया था । आज दो दिन पुनः दिल्ली से ग्वालियर वापसी कर आज कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। आज केंद्रीय मंत्री क्षेत्र में कई धार्मिक , सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ग्वालियर पधारे और ग्वालियर पधार कर गुना सांसद केपी यादव के भाई अजय पाल यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई । आपको बता दें आज से एक साल पहले , दिसम्बर 2022 में अजय पाल यादव ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर , राहुल गांधी के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी , जिसे उस समय भाजपा के लिए बड़े झटके के रूप में देखा था , और साथ में सांसद केपी यादव पर बड़े सवाल उठे थे लेकिन अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमर पाल की भाजपा में वापसी कराई है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में भाजपा को मज़बूत कर रहे है और माना जा रहा है की ग्वालियर , मुरैना , भिंड , गुना 4 लोकसभा सीटों पर उनकी ये सक्रियता भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में सकारात्मक असर डालेगी ।