ग्वालियर /दिल्ली से इंदौर वाया ग्वालियर फ्लाइटस का शुभारंभ बुधवार सुबह हो गया है। इंडिगो की फ्लाइट ने सुबह 7.10 बजे दिल्ली से ग्वालियर के लिए उड़ान भरी और 8.10 बजे विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरी। इसके बाद यहां से 8.30 बजे इंदौर के लिए रवाना हुई जो ठीक 10 बजे इंदौर पहुंच गई। सिर्फ 60 मिनट में दिल्ली से ग्वालियर और 90 मिनट में ग्वालियर से इंदौर का सफर हुआ। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस मौके पर वर्चुअल रूप से कहा कि इस फ्लाइट से लोगों का समय बचेगा और विकास को गति मिलेगी। इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर शुभारंभ कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह शामिल रहे। सिंधिया ने हरी झंडी दिखाकर नई फ्लाइट को गति दी। ग्वालियर एयरपोर्ट पर समारोह में ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह, सांसद विवेक शेजवलकर उपस्थित रहे।
प्रतिदिन रहेगी फ्लाइट
– दिल्ली से इंदौर वाया ग्वालियार इंडिगो की यह नई फ्लाइट प्रतिदिन रहेगी। यह फ्लाइट हर दिन दिल्ली से सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेगी। जबकि ग्वालियर में सुबह 8:10 बजे आएगी। दिल्ली से ग्वालियर के 320 किलोमीटर का सफर जो ट्रेन में अभी 5 से 6 घंटे में पूरा होता था वह सिर्फ 60 मिनट में पूरा होगा। ग्वालियर से इंदौर के लिए 20 मिनट के ब्रेक के बाद सुबह 8:30 बजे उड़ान भरेगी और वहां इंदौर सुबह 10 बजे पहुंचेगी। सिर्फ 90 मिनट में ग्वालियर से इंदौर के लिए पहुंच जाएगी। अभी तक ट्रेनों में 10 से 11 घंटे का सफर लोगों को करना पड़ता है।