किसानों की उन्नति और उनकी आय को दुगना करने के लिए केद्र सरकार दृढ़ संकल्पित है
– श्री सिंधिया
केद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि का किया स्वागत और अन्नदाताओं की ओर से केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया
दिल्ली / केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्र सरकार द्वारा रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि देश के किसानों की उन्नति और उनकी आय को दुगना करने के लिए केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित है।
श्री सिंधिया ने कहा किसान भाइयों और बहनों के हित में सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए सभी रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इससे अन्नदाताओं के लिए अधिकतम लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में ₹40 से ₹400 रुपये तक की वृद्धि की है। इसके लिए उन्होंने समस्त अन्नदाताओं की ओर से श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री सिंधिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि किसानों की उन्नति और उनकी आय को दुगना करने के लिए केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित है। केन्द्र सरकार द्वारा लगातार किसान हितेषी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे किसान की आय दोगुनी हो। श्री सिंधिया ने कहा कि एमएसपी में वृद्धि से किसानों को कई प्रकार की फसलों की बुआई के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।