HomeBreakingसिंध नदी उफान पर कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर यातायात...

सिंध नदी उफान पर कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर यातायात रोका गया

मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल में भी पिछले चौबीस घण्टों से रुक रुककर बारिश का दौर लगातार जारी है । तमाम नदी नाले लबालब नजर आ रहे हैं तो कहीं कहीं  बाढ़ जैसे हालात हैं। शिवपुरी जिले के सबसे बड़े मड़ीखेड़ा डेम को भरने वाली सिंध नदी इस मानसून में पहली बार गुरुवार को उफान पर आ गई है। कोलारस अनुविभाग के पचावली पुल पर 5 फीट पानी ऊपर से बह रहा है। पुलिस तैनात करके आवागमन बंद कर दिया गया है। आसपास के गांवों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने भी जिले भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल से मिले निर्देश के क्रम में ऐसा किया गया है। हालांकि सिंध नदी में उफान भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर आदि में भारी बारिश के बाद आता है। मड़ीखेड़ा डेम को 346.25 मीटर तक भरा जाता है। इस सीजन में सिंध आज पहली बार उफनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments