HomeVideoसिक्ख विरोधी दंगों को लेकर कमलनाथ पर बड़ा हमला, सिरसा ने कहा...

सिक्ख विरोधी दंगों को लेकर कमलनाथ पर बड़ा हमला, सिरसा ने कहा खून से रंगे हैं जिनके हाथ उन्हें करें परास्त देखें वीडियो

ग्वालियर / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सिक्ख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है जिन कमलनाथ के हाथ सिक्खों के कत्ल से रंगे उन्हे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर बड़ा अपराध किया है।
वीडियो देखने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें
भीड़ भरे संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा  कि मोहब्बत की दुकान खोलने वाले पहले बताएं कि 1984 में कत्लेआम हुआ वह क्या मुहब्बत की दुकान थी। वहीं सिक्खों के कथित कत्ल करने वाले कमलनाथ को शेल्टर कांग्रेस ने दिया है इतना ही नहीं सिक्खों के जख्मों पर नमक छिडक कर उन्हें मुख्यमंत्री घोषित कर रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। आजकल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अचानक सत्यं शिवम सुंदरम याद आ रहे हैं। वहीं उन्हें ओबीसी भी याद आ रहे है।
कमलनाथ के बारे में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में सिरसा ने कहा कि हां न्यायालय ने अभी तक कमलनाथ को दोषी करार नहीं दिया है। इसी प्रकार से अन्य सिक्खों दंगे आरोपी भी कहते थे उनमें से एक सज्जन कुमार आज जेल में हैं। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच करने वाले और गबाह सब एक ही हों तो उन्हें तो बचाया जा सकता है। अब 1984 दंगों की जांच एसआईटी कर रही है । एसआईटी ने पहले तो जिन आरोपों की जांच हो गई थी उन्हें पहले जांच नहीं करने को कहा बाद में गृहमंत्री से अनुरोध करने पर सभी मामलों की जांच हो रहीं है। इतना ही नहीं उस समय के दो गबाह सामने आए हैं एक तो रकाब गंज गुरूद्वारे के तत्कालीन सेवादार और एक पत्रकार जो आजकल इग्लैंड में हैं वह 1984 दंगों में गबाही देगे।
सिरसा ने सिक्ख समाज से आवहान किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साढे नौ वर्षो के कार्यकाल में सर्वहारा समाज के साथ ही पंजाबी समाज पंजाबी भाषा को बढावा देने के लिए जो काम किये हैं उसे देखते हुये मध्यप्रदेश में भी भाजपा को आगे आने वाले विधानसभा चुनावों मंे मजबूती प्रदान करें। और डबल इंजन की सरकार बनवायें।
भाजपा के सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा हमास के बारे में पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि हमास को लेकर प्रियंका गांधी ने तत्काल अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन हजारों का कत्ल 1984 में हुआ उसके सहित 1975 इमरजेंसी से लेकर अन्य कई दंगे हुए उसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
कनाडा सरकार के स्टेंड को लेकर पूछे एक प्रश्न के उत्तर में सिरसा ने कहा कि वहां पर हाई कमिश्नर की फोटो लगाकर मारने की धमकी देने उसके बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने संसद में एक कथित अपराधी की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कहने से मामला बढ गया। अब उसमें ढील दी गई है । उन्हांेने कहा कि मोदी जी सर्जरी करने वाले हैं उन्हांेने 370 मामले की सर्जरी की। आतंकियों की सर्जरी की। देश में सर्जरी कर रहे हैं इसके बाद और जरूरत पडेगी तो सर्जरी करेंगे। सिरसा ने मध्यप्रदेश के लोगों से कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास को लेकर डबल इंजन की सरकार बनायें।
 सिरसा ने मध्यप्रदेश के लोगों से कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास को लेकर डबल इंजन की सरकार बनायें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments