Homeग्वालियर अंचलसिन्धी समाज के प्रख्यात समाजसेवियों की स्मृति में 11 युवाओं एवं सामाजिक...

सिन्धी समाज के प्रख्यात समाजसेवियों की स्मृति में 11 युवाओं एवं सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया

भारतीय सिन्धू सभा,ग्वालियर की युवा शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में  संगोष्ठी व युवा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भारत की भौगोलिक सीमाओं में निश्चित तौर पर परिवर्तन हुआ है किंतु भारत आज भी वही विश्व गुरु भारत है, यहां की संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्पराएं,संसाधन सब कुछ वही है जो विश्व गुरु भारत के पास था,यदि चुनौतियों की बात करें तो आज भारत की स्वर्णिम राह में सबसे बड़ी चुनौती है आत्मप्रत्यय और आत्माभिव्यक्ति।

यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री श्रीधर पराड़कर ने भारतीय सिन्धू सभा,ग्वालियर की युवा शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी व युवा सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कही।
राष्ट्रोत्थान न्यास भवन के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिन्धी साहित्य अकादमी, म.प्र. के निदेशक तथा भारतीय सिन्धू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवानी ने कहा कि ऐसे आयोजनों की वर्तमान में अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि इनके माध्यम से ही हमारी तरुणाई को महापुरुषों के बारे में जानने का अवसर मिलता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती,मध्यभारत प्रान्त के अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश बत्रा ने की।उन्होंने उपस्थित युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर सिन्धी समाज के प्रख्यात समाजसेवियों की स्मृति में स्थापित 11 युवाओं एवं सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
*इनका हुआ सम्मान*
सुश्री मीनू गर्ग
सुश्री विदुषी पाठक
सुदर्शन रोचलानी
धानी एस. नार्वे
संस्कृति दीक्षित
नन्दिनी दीक्षित
संगीता कटारे
अनंत सेवा समिति (रोटी बैंक)
मुक्ति जैन
मारुति नन्दन समाज सेवा समिति।
इंसानियत युवा मंडल समिति, भिंड

*इनकी स्मृति में हुआ सम्मान*
स्व.लीलाराम करारा
स्व.डॉ. मनमोहन बत्रा
स्व.डॉ. सतरामदास लाडकानी
स्व.नानकराम पुरस्वानी
स्व.श्रीचंद जैसवानी
स्व.माधव सेजवानी
स्व.केवलराम कारड़ा
स्व.सहजूराम वलेचा
स्व.गोबिंदराम गाबरा
स्व.दयाराम सबनानी
स्व.गंगाराम रोहिरा

इस दौरान युवा प्रतिभाओं के अलावा 1990 में अयोध्या में हुई कारसेवा में शामिल महेंद्र सिंह सोलंकी तथा वी.पी.सिंह तोमर को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेश बत्रा,सुभाष बत्रा,श्रीचंद रामरक्षानी, हासानन्द आहूजा,चरण आहूजा,शिवरतन सिधवानी, अजय मोटवानी,नरेश बत्रा,कैलाश पंजाबी, राजू बालानी,शंकरलाल कारड़ा,मदन बत्रा,अमित कुकरेजा, गुरमुख वाधवा,धीरज दिसेजा,हेमंत दयानी,मुकेश वलेचा, कांता उधवानी, दिव्या आहूजा,रजनी पंजाबी, कल्पना नन्दवानी,रश्मि मगनानी सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गौरव संतवानी ने किया और आभार प्रदर्शन संयोजक वरुण केसवानी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments