Homeप्रमुख खबरेंसिरदर्द बना सफर : घंटों लेट चल रही कई ट्रेनें ,कई के...

सिरदर्द बना सफर : घंटों लेट चल रही कई ट्रेनें ,कई के रूट बदले कई की गईं रद्द यहां देखें लिस्ट

ट्रैक मेंटनेंस के चलते ट्रेनों का टाइम टेबल प्रभावित हो रहा है। राप्ती सागर ट्रेन 24 घंटे तक की देरी से चल रही है।रेलवे ने एक बार फिर 19 ट्रेनों के रूट डायवर्जन जारी किए हैं जिससे आने वाले दिनों में समस्या के बनी रहने की आशंका है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, नांदेड-श्रीगंगानगर, आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिन , और निजामुद्दीननां देड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

इन ट्रेनों के रूट किए गए परिवर्तित

ट्रेन संख्या 11057- 14 से 21 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग जाएगी।

ट्रेन संख्या 11058- 14 से 21 जुलाई परिवर्तित मार्ग जाएगी। 

ट्रेन संख्या 12361- 21 जुलाई को परिवर्तित मार्ग जाएगी। 

ट्रेन संख्या 12485- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग जाएगी। 

ट्रेन संख्या 12618- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।

ट्रेन संख्या 12627- 21 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी। 

ट्रेन संख्या 12715- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी। 

कैसिंल की गई ये ट्रेनें

ट्रेन 01025 दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस, 15 से 22 जुलाई को निरस्त गई।
ट्रेन 01026 बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 17 से 24 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01027 दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 16 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22455 साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस 16 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22456, कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22171 पुणे रानी कमलापति एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22172 रानी कमलापति पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01026, बलिया-दादर सेंट्रल प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21 और 24 जुलाई को निरस्त रहेगी।
02132, जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 02185 रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रीवा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 13, 23 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 05290 पुणे- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 22 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11115 भुसावल इटारसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 11116 इटारसी भुसावल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12168 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16 से 23 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जबलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल प्रारंभिक स्टेशन से 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21 जुलाई को निरस्त रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments