Homeप्रमुख खबरेंसिरदर्द बनी ग्वालियर की बदहाल यातायात व्यवस्था सांसद को कहना पड़ा ...

सिरदर्द बनी ग्वालियर की बदहाल यातायात व्यवस्था सांसद को कहना पड़ा एक्सपर्ट बुलाकर यातायात कराएं व्यवस्थित खर्चा हम करेंगे

ग्वालियर / ग्वालियर शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था अब सिरदर्द बन गई है हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि बिगड़े यातायात को सुधारने में नाकाम पुलिस प्रशासन से ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह को कहना पड़ा क़ि शहर  की यातायात व्यवस्था को सुगम व बेहतर बनाने के लिये ट्रैफिक एक्सपर्ट की टीम बुलाएँ। इस टीम का खर्चा सांसद निधि से उपलब्ध कराया जायेगा।

यह बात सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कही। उन्होंने शहर की सड़कों के दोनों ओर अवैध पार्किंग की वजह से सड़क आवागमन में आ रही दिक्कत को दूर करने और यातायात पुलिस लगाकर लेफ्ट टर्न का पालन कराने के भी निर्देश दिए। जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सड़क मार्गों के ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनायें रोकने के कारगर उपाय करने पर भी उन्होंने विशेष जोर दिया। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अब हर माह आयोजित की जायेगी।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह तथा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
सांसद श्री कुशवाह ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की नियमित ऑडिट करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती करने के लिये भी पुलिस अधिकारियों से कहा। श्री कुशवाह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड बनवाने की ओर भी सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही कहा कि शहर के नजदीक से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई जाए।
ग्वालियर शहर में जिन चौराहों, तिराहों व जिन बाजारों की सड़कों पर अकसर जाम की स्थिति बनी रहती है वहाँ पर यातायात सुधार के लिये विशेष उपाय करने पर बैठक में बल दिया गया। साथ ही पार्किंग स्थल बढ़ाने और पूर्व से स्थापित पार्किंग की क्षमताओं का उपयोग करने के लिये भी कहा गया। स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए गए शहर के चारों प्रवेश द्वारों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की बात भी बैठक में कही गई।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर में विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा पण्डाल लगाकर दुकानदारी की जाने की वजह से यातायात में आ रही बाधा पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बैठक में मौजूद सदस्यों से कहा कि वे व्यापारिक संगठनों व मार्केट एसोसिएशन के माध्यम से दुकानदारों तक यह बात पहुँचाएं कि वे सड़क पर पण्डाल लगाकर यातायात बाधित न करें।
बैठक में राष्ट्रीय सड़क मार्ग व राज्य सड़क मार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ग्वालियर – डबरा एवं डबरा – भितरवार सड़क मार्ग के मोड़ों पर खरपतवारों व झाड़ियों की छँटनी कराएं, जिससे इन झाड़ियों की वजह से आगे का वाहन दिखाई न देने से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही यह भी कहा गया कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सभी आवश्यक कार्य अभियान बतौर कराए जाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments