नौगजा रोड पर काटे 9 वाहन धुलाई सेंटर के कनेक्शन
ग्वालियर / ग्वालियर के नौगजा रोड पर पानी बर्बाद करते अवैध दर्जनों वाहन धुलाई सेंटर नगर निगम के लिए सिरदर्द बन गए हैं । आज पी एच ई अमले द्वारा अवैध रूप से संचालित 9 वाहन धुलाई सेंटर के कनेक्शन काटे गए।
सहायक यंत्री श्री राम सेवक शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अवैध नल कनेक्शन एवं जल अपव्यय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नौगजा रोड पर नगर निगम के पी एच ई अमले द्वारा अवैध रूप से संचालित 9 वाहन धुलाई सेंटर के कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही उन्हें जल का अपव्यय न करने की समझाइस दी गई।
जलकर जमा करने के लिए किया जागरूक
सहायक यंत्री श्री राम सेवक शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा जेसी मिल क्षेत्र के नागरिकों को जलकर जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे वह नल कनेक्शन काटने की असुविधा से बच सके।
इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए 14 फरवरी 2024 को लाइन नंबर एक में जलकर जमा करने के लिए शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।