अकेले फैसला करने को लेकरममता की पार्टी टीएमसी हुई है नाराज ,अब मनाने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना स्पीकर प्रत्याशी बनाया है. सत्ता पक्ष उम्मीदवार के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने अपने 8 बार के सांसद और केरल कांग्रेस के नेता के सुरेश को मैदान में उतारा है. मंगलवार को कांग्रेस ने ऐलान किया कि के. सुरेश INDIA ब्लॉक से स्पीकर का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, इस ऐलान को लेकर अब INDIA गठबंधन के अंदर ही आम सहमति बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
दरअसल, कांग्रेस की तरफ से के. सुरेश को INDIA ब्लॉक का उम्मीदवार बनाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) खफा हो गई है. टीएमसी का कहना है कि उम्मीदवारी का ऐलान करने से पहले टीएमसी से इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई. इसलिए के. सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल तो साइन कर चुके हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस तरह अकेले फैसला करने को लेकर टीएमसी नाराज चल रही है.
टीएमसी का कहना है,’लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से सलाह नहीं ली गई है. राहुल गांधी ने जो बयान दिया, उसके पहले INDIA ब्लॉक के बीच कोई परामर्श नहीं किया गया है. इसके अलावा गठबंधन के बीच कोई सामूहिक निर्णय भी नहीं लिया गया है.’
इन दलों ने किए के. सुरेश के नामांकन पर साइन
डीएमके, शिवसेना, एनसीपी (शरद पवार) और इंडिया गठबंधन के दूसरे प्रमुख दलों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. वहीं, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. टीएमसी के सांसद पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.