बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है। दरअसल, आज दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र था। सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी ने सीएम कार्यालय के अंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है। इस तस्वीर में भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई हैं।
दरअसल, सत्र शुरू होने के पहले दिल्ली की पूर्व सीएम अतिशी ने ये आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आते ही सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब की फोटो को हटा दिया है। पूर्व सीएम का आरोप था कि ये सरकार दलित और सिख विरोधी है।
आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा की मानसिकता सिख और दलित विरोधी है। उन्होंने कहा- अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं।
आतिशी के आरोप लगाने के करीब 2 घंटे बाद दिल्ली बीजेपी ने CM रेखा गुप्ता के दफ्तर की नई तस्वीर जारी की। इसमें रेखा गुप्ता की सीट के पीछे वाली दीवार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आ रही है। पास वाली दीवार पर बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हैं।
उधर जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सीएम ऑफिस से किसी भी महापुरुष की फोटो नहीं हटाई गई है। ये लोग पता नहीं कहां से फोटो ले आते हैं। ये अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले हुए लोग हैं। इसके पास 10 गाड़ियां थीं, तामझाम था। मारवाह ने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल ही बस झूठ बोलते हैं, लेकिन आतिशी तो उनसे भी बड़ी झूठी है। इसका कुछ दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इसे अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।