Homeदेशसुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया

सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया

मोदी सरकार के एक बेहद चौंकाने वाले कड़े फैसले यानी नोटबंदी  लेकर सुप्रीम कोर्ट आज(2 जनवरी) अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी है। इसके खिलाफ 58 याचिकाएं लगाई गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने सभी अर्जियां खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने कहा कि वे साथी जजों से सहमत हैं, लेकिन उनके तर्क अलग हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की दीवार है। हमें आर्थिक या वित्तीय निर्णय के गुण दोष नहीं निकालने हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी से पहले केंद्र और आरबीआई के बीच विचार-विमर्श हुआ था। यानी नोटबंदी का फैसला लेते समय प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी। लिहाजा उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments