Homeदेशसुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर

सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को किया ढेर

पिछले महीनों नक्सलियों द्वारा मारे 76 जवानों की मौत का बदला आज सुरक्षा बलों ने ले लिया छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर कर 29 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उनके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से पहले अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाकर्मियों ने  कांकेर जिले में कुछ वरिष्ठ कैडरों सहित 29 नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं.

सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव भी हुआ ढेर हो गया है जिस पर 25 लाख का इनाम था. 2024 की शुरुआत के बाद से, माओवादियों के गढ़ बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 79 नक्सली मारे गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि भीषण मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए और मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग है, ने मुठभेड़ को बड़ी सफलता बताते हुए इसे “सर्जिकल स्ट्राइक” बताया और कहा कि इसका निश्चित श्रेय बहादुर सुरक्षा कर्मियों को जाता है.

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “ऑपरेशन में मारे गए सभी नक्सली कट्टर नक्सली थे. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है. इसमें समय लग सकता है… सरकार बातचीत और चर्चा के लिए तैयार है क्योंकि हम किसी भी कीमत पर बस्तर में शांति चाहते हैं. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.हम चाहते हैं कि विकास कार्य बस्तर तक पहुंचें. कल मैं घायल जवानों से मिला और वे खतरे से बाहर हैं. जल्द ही वे ठीक हो जायेंगे.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments