Homeप्रमुख खबरेंसूर्य मंदिर पर हजारों विद्यार्थी और योग साधक करेंगे सूर्य नमस्कार

सूर्य मंदिर पर हजारों विद्यार्थी और योग साधक करेंगे सूर्य नमस्कार

ग्वालियर / सूर्य मंदिर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार निर्देश पर के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन द्वारा 11 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया है एम ओ आई एन ओ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गौतम एवं जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग को बढ़ावा देने तथा सूर्य नमस्कार के लाभों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन आई एन ओ के सहयोग से देश के प्रमुख सूर्य मंदिर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में उन्नाव दतिया स्थित सूर्य मंदिर पर भी 13 जनवरी को सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा । श्री गौतम ने बताया कि इस कार्यक्रम में अलावा विद्यार्थियों के साथ-साथ ,जन प्रतिनिधि योग साधक तथा आम नागरिक भाग लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार द्वारा शासकीय एवं अशासकीय संस्था संस्थाओं संस्थाओं के प्रमुखों से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कैसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देश जारी किए गए

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments