ग्वालियर। दिव्यांग लोगों की सेवा का कार्य जिस आदर्श के साथ यहां किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है आगे भी सेवा के क्षेत्र में नित्य नए कीर्तिमान यह संस्थान स्थापित करें, यह मेरी शुभकामना है। स्वामी विवेकानंद के आदर्श को धारण कर जिस प्रकार से यहां आदर्श सेवा की जा रही है निश्चित ही वह उल्लेखनीय एवं अनुकरणीय है, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के ग्वालियर के लिए मैं और मेरे विभाग की ओर से हर संभव सेवा करने का प्रयास करूंगा। आने वाले समय में यह केंद्र केवल प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक आदर्श दिव्यांग सेवा का केंद्र बनकर उभरेगा यह मेरा पूर्ण रुप से विश्वास है।
यह बात भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय श्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ग्वालियर में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं।
मंच पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी सुप्रदीप्तानंद ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जिस करुणा और दया भाव के साथ सेवा का आदर्श हमारे सामने दिया है, उस आदर्श को लेकर ही हमें सच्चे मन से कर्मयोग भाव के साथ जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। दिव्यांगजन पहले ही काफी परेशान और दुखी रहते हैं, ऐसे में उन्हें यदि सच्ची सेवा करने वाले मिल जाएं, तो फिर भी अपने दुखों को भूलकर सामान्य लोगों की तरह अपना जीवन जी सकते हैं। सेवा भारती के इस प्रकल्प ने सेवा के आयाम को एक नई दिशा दी है, हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, कि यह प्रकल्प और भी बेहतर संसाधन और संकल्प के साथ दिव्यांग बंधुओं की सेवा करें ऐसी शुभकामनाएं हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक एवं रामकृष्ण मिशन के संत स्वामी सुप्रदीप्तआनंद ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की वही परिसर में बने नए उद्यान दिव्यांग उद्यान का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के द्वारा पारिजात के एक पौधे का रोपण किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग उद्यान के विकास के लिए स्वर्गीय विजय सिंह स्मृति जन सेवा समिति की संरक्षक श्रीमती माला सिंह चौहान जी का माननीय मंत्री जी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अन्य अतिथियों में ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल मखीजानी, समाजसेवी अशोक जी कस्तवार,सेवा भारती के प्रांत सह सचिव नवल किशोर शुक्ल एवं एडीएम
रिंकेश वैश्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री गिरीश कुमार पाल जी ने किया एवं आभार सेवा भारती छात्रावास केदारपुर के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने व्यक्त किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख डॉ.सुनील पाठक ने प्रदान किए। कार्यक्रम में लायंस क्लब, समर्पण की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती साधना शांडिल्य एवं अन्य की बहनों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग उद्यान का विकसित करने का दायित्व श्री लोकेंद्र सिंह चौहान जी द्वारा लिया गया है, जिसकी प्रेरणा उनकी मां श्रीमती माला सिंह चौहान ने उन्हे दी। मंत्री जी ने आश्रय भवन का भी निरीक्षण किया और सेवा भारती द्वारा संचालित सभी प्रकल्प ओं की भूरी भूरी प्रशंसा की, और आगामी हर प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया।
समारोह में गणमान्य नागरिकों में सर्वश्री राजीव सिंह, सयुंक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग,सेवा भारती ग्वालियर महानगर के सचिव परांकुश शर्मा,भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश मेवाफरोश, समाजसेवी श्रीमती ओमप्रभा सिंह, डॉ.श्रीप्रकाश लोहिया,महेश नीखरा, स्मिता खरे,मोनिका गुप्ता,ललित नागपाल, रामप्रकाश गुप्ता, जन्हवी रोहिरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।