Homeप्रमुख खबरेंसैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला करने वाले पर बांग्लादेशी घुसपैठिया...

सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला करने वाले पर बांग्लादेशी घुसपैठिया होने का शक

मुंबई /अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने कहा है कि गिरफ़्तार किया गया अभियुक्त बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है.

ज़ोन-9 के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “अभियुक्त के बांग्लादेशी होने का शक है और उसके पास भारतीय डॉक्यूमेंट नहीं हैं.”

उन्होंने बताया कि अभियुक्त की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद शरीफ़ुल इस्लाम शहज़ाद के रूप में हुई है जो चोरी के इरादे से घर में घुसा था.

डीसीपी ने बताया कि इस अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी और फिर आगे की जांच की जाएगी.

उन्होंने ये भी कहा कि ‘अभियुक्त ने पहले अपना नाम विजय दास बताया था और बांग्लादेशी मूल का होने के शक में इस मामले में पासपोर्ट एक्ट से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं. इसकी जांच जारी है.’

सैफ़ अली ख़ान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में कई बार चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस केअनुसार , अभियुक्त ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसने के लिए बिल्डिंग की उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जिन्हें आग लगने की सूरत में इस्तेमाल किया जाता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments