ग्वालियर / सहायक संचालक श्री मधु सोलापुरकर अब संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख होंगे। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा उन्हें संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख का प्रभार सौंपा गया है। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के पालन में श्री सोलापुरकर ने बुधवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया सहित संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अन्य शासकीय सेवकों ने सहायक संचालक श्री सोलापुरकर को बधाई दी एवं पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया।
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से संबंधित पत्राचार अब सहायक संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर के नाम से करने का आग्रह किया गया है।