Homeप्रमुख खबरेंसोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने याचिका दायर

सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने याचिका दायर

ग्वालियर /सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में बैजल कोठी मुरार निवासी अनिल बनवारिया द्वारा अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया के माध्यम से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट खंडपीठ ग्वालियर में एक जनहित याचिका दायर की गई जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में हुई याचिका में अमेरिका स्थित फेसबुक युटुब इंस्टाग्राम स्नैपचैट गूगल सहित केंद्र सरकार को पक्षकार बनाया गया है

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को मध्य प्रदेश शासन को पार्टी बनाने के आदेश दिए साथ ही केंद्र के वकील को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर फैली अश्लीलता को रोकने के संबंध में केंद्र सरकार क्या-क्या कर सकती है क्या-क्या नियम लागू किया जा सकते हैं और इसके संबंध में क्या कोई नियम बनाए गए हैं मामले की सुनवाई 3 मार्च को नियत की गई है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments