Homeप्रमुख खबरेंस्कूलों का समय 10 फरवरी तक प्रात: 10 बजे से 3...

स्कूलों का समय 10 फरवरी तक प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक ही रहेगा

ग्वालियर / जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में केजी नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय 10 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। गत 5 जनवरी को शीत लहर को ध्यान में रखकर 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का यह समय निर्धारित किया गया था, इस अवधि को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी व सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments