Homeग्वालियर अंचलस्टार मेकर म्यूजिकल ग्रुप के संगीतमय कार्यक्रम ग्वालियर की धुन ने शमां...

स्टार मेकर म्यूजिकल ग्रुप के संगीतमय कार्यक्रम ग्वालियर की धुन ने शमां बांधा

 

ग्वालियर। ग्वालियर शहर का ऑनलाइन स्टार मेकर म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर घराना परिवार ने विगत दिनों एक म्यूजिकल प्रोग्राम ग्वालियर की धुन का आयोजन होटल सुखसागर में रखा। ग्वालियर घराना के मीडिया प्रभारी पं.एस.के.अग्रवाल ज्योतिषाचार्य व श्रीमती पल्लवी शर्मा ने पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दैनिक समाचार पत्र स्वदेश के समूह संपादक श्री अतुल तारे  ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गीत संगीत की श्रंखला में पंडित एसके अग्रवाल ने श्री श्याम भजन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री तारे जी ने एक शानदार गीत सुनाया कार्यक्रम के विशेष अतिथि नई दुनिया के कार्यकारी संपादक श्री वीरेंद्र तिवारी  थे ।

कार्यक्रम में 53 गायक कलाकारों द्वारा नए व पुराने गानों की प्रस्तुति दी गई ।जिस पर सभी ने प्रशंसात्मक तालियां बजाईं। मंच संचालन कौशलेंद्र राजावत द्वारा किया गया ।घराना परिवार के मुखिया पुरुषोत्तम दास ,हरीश बत्रा, पीयूष भार्गव, अजय तायल, पारस जैन, श्योपुर बड़ौदा राजघराने की श्रीमती मंजू गौर ने अपने गानों से सभी को लुभाया कार्यक्रम में इंडियन आईडल तीसरे राउंड की तैयारी कर रही छोटी बिटिया लावण्या बत्रा ने बहुत ही मधुर गीत से सभी को चकित किया। कार्यक्रम में श्रीराम एक्सप्रेस दैनिक समाचार के कर्ता-धर्ता श्री अतुल शर्मा ने भी अपने गीत से समा बांधा। कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला बाद में सभी गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments