Homeग्वालियर अंचलस्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को वाटर प्लस का खिताब

स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को वाटर प्लस का खिताब

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 ग्वालियर को मिला वाटर प्लस

ग्वालियर / स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में ग्वालियर नगर निगम को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्वालियर को भारत सरकार के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा वाटर प्लस का खिताब दिया गया है । ग्वालियर नगर निगम इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत था। ग्वालियर को मिले वाटर प्लस से आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में काफी लाभ मिलेगा ,इसके साथ ही मिलेगा वाटर प्लस मिलने पर केंद्र सरकार से अनुदान भी मिलेगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर से निकलने वाले सीवरेज वाटर का एसटीपी प्लांट पर  बेहतर उपचार  कर उसे पानी का उपयोग खेती एवं अन्य कार्यों में किया गया इसके चलते ग्वालियर नगर निगम को वाटर प्लस  दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर से निकलने वाले प्रदूषित पानी का निगम के चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरे तरीके से कार्य करते हुए पाए गए। जिससे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा बेहतर उपचार कर उसे पानी को नगर निगम द्वारा जल संसाधन विभाग को दिया गया।  इस पानी के उपयोग से जलालपुर आदि क्षेत्र में खेती हुई साथ ही इस पानी का उपयोग नगर निगम ने शहर के डिवाइडरों पर लगाए गए पौधों को सींचने में किया और शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इसी पानी से सड़कों की धुलाई एवं छिड़काव आदि किया गया । अशुद्ध पानी को शुद्ध कर उसका बेहतर उपयोग किए जाने पर केंद्र सरकार द्वारा ग्वालियर नगर निगम को वाटर प्लस घोषित किया गया है।
इसके साथ ही बैजाताल पर 1 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी को शुद्ध कर बैजाताल को भरा। बैजाताल के रीयूज पानी में नौकायान चलाकर राजस्व भी प्राप्त किया। साथ ही शहर के सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों आदि क्षेत्रों में शौचालय की उपलब्धता के साथ ही साफ सफाई पाई गई। सभी शौचालय मापदण्ड के अनुसार पाए गए। इन सभी को देखते हुए भारत सरकार ने ग्वालियर को पहली बार वाटर प्लस का का खिताब दिया। वाटर प्लस मिलने पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सभी शहरवासियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments