दिग्गज गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें आज वायरल इंफेक्शन की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह अभी ठीक हैं, उन्हें आज या कल किसी भी वक्त अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
90 साल की गायिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया था. वह अपने जन्मदिन के मौके पर फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर लोगों से मुखातिब हुईं. आपको बता दें कि 28 सितंबर को लता मंगेशकर ने अपना 90वां जन्मदिन मनाया है. उस मौके पर उन्हें पूरे हिंदुस्तान से शुभकामनाएं मिलीं.
इस पोस्ट के बाद लता मंगेशकर ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वो किताब लिए दिख रही हैं, जिसमें कुछ तस्वीरें भी नज़र आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, “नमस्कार. आज पहली बार आप सबसे इंस्टाग्राम पर जुड़ रही हूं.