स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर की आज (28 मई) 138वीं जयंती है। इस मौके पर निर्माता संदीप सिंह ने एलान किया कि वो वीर सावरकर की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘स्वातंत्रवीर सावरकर’ है। इसका निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे।
फिल्म का पोस्टर रिलीज
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। संदीप सिंह ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘आजादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाकी है। मिलिए “स्वातंत्रवीर सावरकर” से बहुत जल्द।‘
जीवन की झलक प्रस्तुत करेंगे
संदीप सिंह लिखते हैं कि ‘वीर सावरकर का सम्मान और आलोचना दोनों बराबर रूप से होती है। आज उन्हें ध्रुवीकरण करने वाली शख्सियत बना दिया गया है। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग इस बारे में ज्यादा नहीं जानते। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि वह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का अहम हिस्सा थे। हमारी कोशिश है उनके जीवन और यात्रा की एक झलक पेश कर सकें।‘