Homeग्वालियर अंचलस्वास्थ्य बीमा योजना की प्रीमियम राशि शून्य करने की मांग

स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रीमियम राशि शून्य करने की मांग

ग्वालियर । ग्वालियर प्रेस क्लब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से माँग करते हुए कहा है कि पत्रकार साथी पहले से कोरोना की त्रासदी से गुज़र रहे हैं, ऐसे में पत्रकार बीमा premium राशि बढ़ाकर एक और बोझ थोपा जा रहा है। पिछली बार भी यही हुआ था फिर आगे विरोध हुआ तो सरकार ने premium राशि कम कर दी थी । लेकिन पुनः बीमा राशि बढ़ा दी गई है । ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा , मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र माथुर, प्रवीण मिश्रा ,प्रदीप तोमर, गुरुशरण रविन्द्र झारखरिया , हरीश चन्द्रा , परेश मिश्रा, दिनेश राव, जोगेंद्र सैन, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राज दुवे, विनोद शर्मा , सुनील पाठक नासिर गोरी , जावेद खान ,अमित श्रीवास्तव, सहित अन्य पत्रकार साथियो ने सरकार से पत्रकार बीमा premium राशि शून्य करने की माँग की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments