सूखे से जूझ रहे मध्यप्रदेश के बड़े भू भाग में बारिश के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अनुष्ठान किया गया और मंगलवार को ग्वालियर अंचल के बड़े इलाके में ऐसी झमाझम बरसात हुई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खराब मौसम के चलते श्योपुर नहीं पहुंचे सके। उन्होंने फोन पर ही सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि ग्वालियर में बारिश की वजह से हेलिकॉप्टर श्योपुर के लिए नहीं उड़ सका। लेकिन मैं इसी चुनाव अभियान में श्योपुर जरूर आऊंगा।
शाह ने फोन पर अपने छोटे संबोधन में कहा कि एमपी में डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। 2003 से 2023 तक भाजपा ने एमपी को एक बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बनाया है। उन्होंने जनता से जन आशीर्वाद यात्रा को आशीर्वाद देने की अपील की। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फोन पर ही सभा को संबोधित किया।
इससे पूर्व मंडला में सभा के बाद अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीडी शर्मा समेत भाजपा के अन्य नेता ग्वालियर होते हुए श्योपुर पहुंचने वाले थे। लेकिन ग्वालियर में तेज बारिश के चलते वे श्योपुर के लिए रवाना नहीं हो सके। शाह ग्वालियर से ही वापस दिल्ली लौट गए।
इससे पहले मंडला में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में इस बार 150 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। शाह ने मंडला में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- आपके आशीर्वाद के साथ जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। ऐसी पांच यात्रा प्रदेश की 210 विधानसभा क्षेत्र में घूमकर भोपाल जाएंगी।
शाह ने कहा – मैं आज दावे से कहने आया हूं, बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।