जयभान सिंह पवैया शुक्रवार 19 जनवरी को हनुमान मंदिर महाराज बाड़े पर पूजा अर्चन कर संतों व कार सेवकों पर पुष्पवर्षा कर अयोध्या प्रस्थान करेंगे
ग्वालियर / श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के अग्रणी योद्धा व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया कल 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे महाराज बाड़ा से अयोध्या प्रस्थान करेंगे । इस अवसर पर श्री जयभान सिंह पवैया का ग्वालियर के नागरिकों एवं भाजपा द्वारा भी स्वागत कर अभिनंदन किया जाएगा। वे गोहद चौराहा पर बलिदानी कारसेवक संत पुत्तू बाबा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे व अक्टूबर 1990 में पुलिस फायरिंग के साक्षी चंबलपुल पर राम ध्वजा फहराकर उप्र सीमा में प्रवेश करेंगे।
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवैया 11.00 बजे बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर संतों व मौजूद कारसेवकों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
श्री चौधरी ने बताया कि श्री पवैया श्रीराम जी की सजीव झांकी की महाआरती कर सराफा बाजार तक पदयात्रा कर सड़क मार्ग से अयोध्या प्रस्थान करेंगे ।
श्री चौधरी ने महानगर के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का अग्रह किया है!