हरियाणा में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे का दिन है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती चल रही है. प्रदेश के 10 नगर निगम और 32 अन्य निकाय शामिल हैं. हरियाणा के सभी 10 नगर निगम के नतीजे आ गए हैं. कुरुक्षेत्र, करनाल से फरीदाबाद और गुरुग्राम तक बीजेपी की सुनामी देखने को मिली है. 9 नगर निगम में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. सिर्फ मानेसर में निर्दलीय महिला उम्मीदवार को जीत मिली है. कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
फरीदाबाद मेयर चुनाव जीतने के बाद प्रवीण जोशी ने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों और जरूरतों से वाकिफ हूं. पीने के पानी, कूड़े और सीवेज की समस्या है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भरोसा दिया है कि हम मिलकर काम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी. लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. मैं उनकी एक-एक समस्या का समाधान करूंगी.
– हरियाणा निकाय चुनाव पर सीएम नायब सैनी ने कहा, नतीजे साफ तौर पर दिखाते हैं कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी पर कितना भरोसा जताया है. लोगों ने सरकार के विकास कार्यों की वजह से वोट दिया है. ट्रिपल इंजन सरकार अब लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है और सभी वादे पूरे कर रही है. कार्यकर्ता खुश हैं और यह परिणाम पीएम मोदी के विजन का नतीजा है. हम जश्न मनाएंगे. हुड्डा के बयान पर सैनी ने कहा, कांग्रेस ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है और इसलिए लोगों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
फरीदाबाद मेयर चुनाव जीतने के बाद प्रवीण जोशी ने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों और जरूरतों से वाकिफ हूं. पीने के पानी, कूड़े और सीवेज की समस्या है. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भरोसा दिया है कि हम मिलकर काम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आएगी. लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं. मैं उनकी एक-एक समस्या का समाधान करूंगी.
– हरियाणा निकाय चुनाव पर सीएम नायब सैनी ने कहा, नतीजे साफ तौर पर दिखाते हैं कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी पर कितना भरोसा जताया है. लोगों ने सरकार के विकास कार्यों की वजह से वोट दिया है. ट्रिपल इंजन सरकार अब लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर रही है और सभी वादे पूरे कर रही है. कार्यकर्ता खुश हैं और यह परिणाम पीएम मोदी के विजन का नतीजा है. हम जश्न मनाएंगे. हुड्डा के बयान पर सैनी ने कहा, कांग्रेस ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है और इसलिए लोगों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
मेयर चुनाव में कौन-कहां जीते?
अंबाला – BJP जीती
फरीदाबाद – BJP जीती
गुरुग्राम – BJP जीती
मानेसर – निर्दलीय जीतीं
सोनीपत – BJP जीती
पानीपत – BJP जीती
रोहतक – BJP जीती
यमुनानगर – BJP जीती
हिसार – BJP जीती
करनाल – BJP जीती
– करनाल नगर निगम चुनाव में बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है.
– फरीदाबाद मेयर चुनाव में 12 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी 3 लाख 13 हजार 632 वोटों से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी को 4 लाख 13 हजार 36 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला को 99 हजार 404 वोट मिले हैं.
– गुरुग्राम नगर निगम से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा की लीड 2 लाख के पार हो गई है. पानीपत के वार्ड 21 से बीजेपी उम्मीदवार संजीव दहिया जीते.
– सिरसा में नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शांति स्वरूप 12379 मतों से जीते.
– फरीदाबाद मेयर चुनाव में 9 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी 2 लाख 61 हजार 228 वोटों से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी प्रवीन बत्रा जोशी को 3 लाख 47 हजार 983 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लता रिंकू चंदीला को 86 हजार 755 वोट मिले हैं.
– हिसार नगर निगम चुनाव में 12 राउंड की गिनती हो गई है. बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पोपली 59960 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, वार्ड नंबर 12 से भाजपा पार्षद उम्मीदवार जगमोहन मित्तल 2660 वोटों से जीते