जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया योगाभ्यास , हर विकासखंड में बनेंगे आदर्श योग क्लब,16 से अप्रशिक्षित प्राचार्य विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं बीआरसीसी को भी दिया जायेगा ऑनलाइन योग प्रशिक्षण
ग्वालियर।जिले के हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों में योगाभ्यास प्रारंभ हो गया है उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी के मार्गदर्शन में जिले के योग क्लब प्रभारियों का 15 दिवसीय ऑनलाइन पाक्षिक प्रशिक्षण 31 अगस्त को संपन्न हुआ है। जिला योग प्रभारी श्री दिनेश चाकणकर ने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले की 140 योग क्लब प्रभारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में हर विकासखंड के सर्वाधिक प्राप्तांक वाले योग क्लब प्रभारियों और योग में रुचि रखने वाले शिक्षकों को अक्टूबर माह में ऑनलाइन मासिक योग प्रशिक्षण कराया जाएगा। श्री चाकणकर ने बताया कि विद्यालयों में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी वार्षिक योग पंचांग के अनुसार गतिविधियां जारी रखने और विद्यार्थियों और समाज को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसी माह से जिला योग प्रभारी एवं विकासखंड योग प्रभारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की जायेगी। तथा जिले के हर विकासखंड में शासन की मंशा के अनुरूप एक आदर्श योग क्लब बनाया जायेगा।श्री चाकणकर ने बताया कि जिले के अप्रशिक्षित प्राचार्य विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त बीआरसीसी को 16 सितंबर से ऑनलाइन 10 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।